top header advertisement
Home - उज्जैन << सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महाव्रत का समापन

सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महाव्रत का समापन


बिहार, उप्र का प्रमुख पर्व छठ उत्साह उज्जैन में भी मनाया गया। रविवार को शिप्रा तट सहित विक्रम विश्वविद्यालय के विक्रम सरोवर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आराधना के लिए पहुंचे। तो वहीं सोमवार को अल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महाव्रत का समापन हुआ। इस दौरान शिप्रा नदी पर खासी भीड़ रही।

शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छट पूजन का सोमवार सुबह समापन हो गया, चार दिन तक पूर्वांचल की संस्कृति में बिहार उत्तर प्रदेश झारखंड सहित अन्य राज्यों की महिलाएं शिप्रा नदी के रामघाट पहुंची। यहाँ रविवार को को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया और संतान की दीर्घायु, सौभाग्य और खुशहाल जीवन के लिए एकत्र होकर भगवान से प्रार्थना की। शहर में करीब 6 हजार लोगों इस पर्व में सहभागिता करते हैं।

उगते सूर्य को अर्घ्य ​​​​​​दिया -

रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इसके सोमवार सुबह लोगों ने शिप्रा तट पर एकत्र होकर पूजा की। इसमें सूपड़े में फलों को रखा गया। एक घंटे तक पूजा अर्चना की गई। छठ पर्व के चौथे और आखिर दिन सुबह उगते सूर्य को व्रती घाटों या तालाब किनारे उदीयमान सूर्य को दूध और जल से अर्घ्य देकर महाव्रत का समापन हुआ ।

Leave a reply