top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें मतदाता अपना अमूल्य वोट ऐसे डालें

लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें मतदाता अपना अमूल्य वोट ऐसे डालें


उज्जैन 18 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत मतदान 17 नवम्बर को प्रात: 7

बजे से शाम 6 बजे तक होगा। लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग जरूर
करें। मतदाता अपना अमूल्य वोट ऐसे डालें- सर्वप्रथम अपने मतदान केन्द्र पर जाकर कतार में खड़े

होंगे और पहला मतदान अधिकारी मतदाता सूची में आपका नाम और आपका पहचान-पत्र जांचेगा।
उसके बाद मतदाता का दूसरा मतदान अधिकारी अमिट स्याही से उंगली के नाखून पर निशान
लगायेगा, एक पर्ची देगा और मतदाता का हस्ताक्षर लेगा। तत्पश्चात तीसरा मतदान अधिकारी आपकी
मतदाता पर्ची लेगा और आपकी उंगली के नाखून पर लगे निशान की जांच करेगा। इसके बाद ईवीएम
में मत डालने के लिये अपनी पसन्द के उम्मीदवार के सामने वाला बटन दबायेगा। बीप की आवाज
के साथ लाल बत्ती जलेगी। वीवीपेट विंडो पर ग्लास के जरिये मुद्रित पेपर पर्ची दिखेगी।

Leave a reply