आज लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान के दिन 15 लाख 32 हजार 998 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे
उज्जैन 18 नवम्बर। आज 17 नवम्बर को लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान के दिन जिले में
कुल 15 लाख 32 हजार 998 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इसमें पुरूष मतदाता
7 लाख 74 हजार 349 एवं महिला मतदाता 7 लाख 58 हजार 579 है तथा थर्ड जेण्डर 72 मतदाता
है।