top header advertisement
Home - उज्जैन << कड़ी सुरक्षा में रखा प्रत्याशियों का भविष्य

कड़ी सुरक्षा में रखा प्रत्याशियों का भविष्य


जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को संपन्न हुए मतदान के बाद मतदान दल ईवीएम मशीनों के साथ देर रात तक लौटने लगे। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन को रखने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। अल सुबह स्क्रूटनी की गई। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर 40 से अधिक सुरक्षाकर्मी को लगाया गया है।

शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में बीती रात मतदान दल के पीठासीन अधिकारी व अन्य सहायक अधिकारी मतदान सामग्री को जमा करते रहे। चुनाव आयोग व जिला प्रशासन ने स्ट्रांग रूम में रखे मशीनों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए भारी संख्या में स्थानीय पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया है। मतगणना तीन दिसंबर होगी। तब तक ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पर प्रशासन का पूरा ध्यान फोकस रहेगा।

Leave a reply