टीम इंडिया की जीत के लिए 'विजय अनुष्ठान'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले महाकालेश्वर मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए शिवलिंग के पास खिलाड़ियों के फोटो रखकर विजय अनुष्ठान किया गया।
फाइनल मुकाबला खेले जाने से पहले करोड़ों देशवासी भारत की जीत की कामना कर रहे हैं। पंडित जितेंद्र पुजारी ने बताया कि विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद बना रहे इसके लिए विजय अनुष्ठान किया है। खिलाड़ियों का फोटो शिवलिंग के पास रखकर सभी को तिलक लगाया गया। मंत्र उच्चारण के साथ पूजन-अभिषेक कर टीम इंडिया की जीत की कामना की गई।
क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर खासा उत्साह
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले पर देश और दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। क्रिकेट प्रेमियों में फाइनल मुकाबले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिर में दर्शन करने आए अक्षय और विशाल ने बताया कि महाकाल मंदिर दर्शन करने आए थे। भगवान महाकाल से टीम इंडिया की जीत की कामना की है।