top header advertisement
Home - उज्जैन << जेल डीजी कल अचानक भैरवगढ़ जेल का निरीक्षण करने पहुँचे

जेल डीजी कल अचानक भैरवगढ़ जेल का निरीक्षण करने पहुँचे


कैदियों को दिए जाने वाले भोजन की जाँच की और निर्माण कार्यों को भी देखा उज्जैन। जेल डीजी राजेश चावला शुक्रवार को अचानक भैरवगढ़ जेल आकस्मिक निरीक्षण करने आ गए। इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक और अन्य अधिकारियों से कैदियों को दिए जाने वाले भोजन तथा यहां चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कैदियों को दिया जाने वाला खाना खाकर भी देखा।भैरवगढ़ जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया कि बीते दिन जेल महानिदेशक राजेश चावला द्वारा केन्द्रीय जेल का आकस्मिक भ्रमण किया गया। उन्होंने यहां निरीक्षण के दौरान जेल में हो रहे सुधार एवं निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी और आवश्यक सुधार करने को कहा। साथ ही जेल मुख्य द्वार के पास बनी पेंटिंग को फिर से तैयार करवाने की बात कही। इसके अलावा उनको जेल अधीक्षक द्वारा जेल में संचालित होने वाले विभिन्न गतिविधियों जिसमें बन्दियों द्वारा निर्मित मूर्तियों, बुनाई, निर्माण आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। बाद में डीजी श्री चावला भोजनशाला में पहुंचे और बंदियों को दिए जाने वाला तैयार भोजन खाकर चेक किया। जेल डीजी ने जेल व्यवस्था एवं सुधार कार्यों की जाँच करते हुए और सुधारने करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक जेल अधीक्षक सुरेश गोयल, प्रवीण कुमार मालवीय, उपेन्द्र मिश्रा और समस्त स्टाफ मौजूद था।

Leave a reply