top header advertisement
Home - उज्जैन << सुबह से लग गई थी मतदान केन्द्रों पर भीड़

सुबह से लग गई थी मतदान केन्द्रों पर भीड़


उज्जैन उत्तर और दक्षिण के मुस्लिम में हुआ जमकर बाहुल्य क्षेत्रों उज्जैन। उत्तर - दक्षिण सीट पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भारी मतदान की खबर है और कई बूथों पर 85 से 90 फीसदी मुस्लिम वोट होने की खबर आई है जिसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है। 12 मुस्लिम वार्डों में जो मतदान हुआ है उस दौरान पुलिस व्यवस्था भी लगी हुई थी। उज्जैन उत्तर में 52 हजार के लगभग मुस्लिम मतदाता है और कल मदारगेट, तोपखाना,
बेगमबाग, कोट मोहल्ला क्षेत्रों के मतदान केन्दों पर सुबह से भीड़ लग गई थी एवं शाम तक शांतिपूर्ण मतदान होता रहा। एक जानकारी के अनुसार इसमें महिलाओं ने भी बढ़कर चढ़कर वोट दिया है। भाजपा द्वारा शुरू से ही मतों का ध्रुवीकरण किए जाने के प्रयास किए जा रहे थे और फर्जी वीडियो भी जारी किए गए थे। यदि वोटिंग हिंदू मुस्लिम आधार पर हुआ होगा तो भाजपा को फायदा हो सकता है। अधिक मतदान से भी
मतदान
भाजपा को फायदा होने की बात कही जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जो रोड शो इंदौर में हुआ है, उसका प्रभाव पूरे मालवा रीजन की सीटों पर होने की बात की जा रही है। कल सुबह से मुस्लिम बाहुल्य वार्ड 1, 3, 4, 9, 11, 13, 14, 20, 27, 30, 31, 32 के क्षेत्रों में मतदाता बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन इलाकों में कल 80 से 85 प्रतिशत वोटिंग हुई।

Leave a reply