उज्जैन जिले में 78.64 प्रतिशत मतदान, पिछले चुनाव से ज्यादा, मगर लक्ष्य से कम
उज्जैन। विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। सात विधानसभा क्षेत्र में बंटे उज्जैन जिले के 15 लाख 32998 मतदाताओं में से 12 लाख 5605 मतदाताओं ने इलेक्ट्रिानिक वोटिंग मशीन का बटन दबाकर (मतदान कर) 52 प्रत्याशियों में से अपनी पसंद का प्रतिनिधि चुना। जिले में कुल 78.64 प्रतिशत मतदान हुआ।
ये आंकड़ा पिछले चुनावों में हुए मतदानों से सर्वाधिक और लक्ष्य 80 प्रतिशत से कुछ कम है। फिलहाल अब इंतजार परिणामों का है। वो परिणाम जो 3 दिसंबर को मतगणना उपरांत घोषित होगा। पता चलेगा कि कौन जीता और कौन हारा।बता दें कि मतदान की प्रक्रिया जिले के 1827 मतदान केंद्रों पर सूर्योदय के साथ प्रारंभ होकर सूर्यास्त तक जारी रही थी। सूर्य की पहली किरण निकलने के साथ मतदाता उत्साह और उमंग के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे। सब ने लाइन में लग मतदान कर लोकतंत्र का महापर्व मनाया। मतदान के बाद अपनी फोटो-वीडियो इंटरनेट मीडिया पर साझा की। अन्य लोगों से भी मतदान करने की अपील की।