top header advertisement
Home - उज्जैन << बिछड़ौद खालसा में 80, इस्तमुरार में 74 प्रतिशत मतदान, 100 वर्षीय बुजुर्ग ने भी किया मतदान

बिछड़ौद खालसा में 80, इस्तमुरार में 74 प्रतिशत मतदान, 100 वर्षीय बुजुर्ग ने भी किया मतदान


बिछड़ौद| प्रदेश में लोकतंत्र के इस महापर्व पर नगर के साथ ही क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। निर्वाचन में बुजुर्गों के साथ ही युवाओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया। बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंचे। समीप गांव रुणजी निवासी भैरव सिंह पिता मेहताब सिंह उम्र 100 वर्ष ने अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मत का उपयोग किया।

निर्वाचन आयोग द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर पर ही मतदान की व्यवस्था की गई थी लेकिन भैरव सिंह ने अपने मत का प्रयोग किया। नगर के युवा पिंटू राठौर पिता लीलाधर छत्तीसगढ़ में कार्यरत है। वे अपने मत का उपयोग करने नगर पहुंचे और मतदान किया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में भी उत्साह देखा गया। विकलांग मतदाताओं ने भी मताधिकार का उपयोग किया। नगर की दोनों पंचायत पर बनाए 7 पोलिंग बूथ पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। बिछड़ौद खालसा पंचायत के पांच बूथ पर 80 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 3599 मतदाताओं में से 2882 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 1537 पुरुष, 1344 महिला व 1 अन्य जेंडर ने मतदान किया। वहीं बिछड़ौद इस्तमुरार पंचायत में कुल 1376 मतदाताओं में 704 पुरुष व 672 महिलाओं में से 1021 ने मतदान किया इसमें 540 पुरुष और 481 महिलाओं ने मतदान किया।

Leave a reply