top header advertisement
Home - उज्जैन << उत्तर विधानसभा में महिला फर्जी वोटिंग करने पहुंची

उत्तर विधानसभा में महिला फर्जी वोटिंग करने पहुंची


उज्जैन विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को मतदान के दौरान उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एक महिला किसी अन्य महिला के नाम से फर्जी वोटिंग के लिए पहुंची थी। बूथ पर मौजूद कांग्रेस के अभिकर्ता ने पहचान कर महिला के वोटिंग करने पर आपत्ति ली। इसके बाद महिला को वोट नहीं डालने दिया। बाद में महिला को थाने पहुंचा दिया। पीठासीन अधिकारी ने भी फर्जी वोटिंग करने की लिखित शिकायत की है।

शुक्रवार को उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए चल रहे मतदान के दौरान शाम करीब 4.30 बजे विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 19 के पोलिंग बूथ क्रमांक 165 पर मौजूद कांग्रेस अभ्यर्थी माया त्रिवेदी के अभिकर्ता जितेंद्र परमार ने वोटिंग करने पहुंची महिला को फर्जी नाम से पकड़ा। महिला मतदाता सूची में 71 नंबर पर दर्ज ईशा के नाम से फर्जी रूप से वोट डालने आई थी।

कांग्रेस अभिकर्ता परमार ने आपत्ति लेते हुए कहा कि जिस मतदाता के नाम से वोट डालने महिला को लाया गया है। वह यह नहीं है। सत्यता सामने आई तो महिला ने किसी पीपाड़ा द्वारा यहां लाने का हवाला दिया।भाजपा द्वारा फर्जी वोटिंग के लिए बूथ तक भेजने की सूचना मिलने के बाद यहां हंगामा हो गया। इसी बीच महिला जिस व्यक्ति के साथ आई थी, वह भी वहां से भाग गया।

हंगामे के कारण कुछ देर मतदान रुका रहा। बाद में संबंधित महिला को वोट नहीं डालने दिया। वहीं महिला को पुलिस के हवाले कर दिया।

अभिकर्ता परमार ने बताया कि इस मामले में पीठासीन अधिकारी को हिदायत दी। इसके बाद अधिकारी ने भी महिला द्वारा फर्जी नाम से वोट डालने की लिखित शिकायत की है। बता दें कि वार्ड क्रमांक 19 के बूथ क्रमांक 165 पर क्षेत्र के करीब 900 वोटर है। कांग्रेस अभिकर्ता परमार यहां आने वाले वोटरों की पहचान के लिए ही बैठे थे।

Leave a reply