top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया


उज्जैन 17 नवम्बर। शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम तथा पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। इन्होंने विधानसभा उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, घट्टिया के शासकीय उर्दू कन्या उमावि मदारगेट के मतदान केन्द्र क्रमांक-241, 242, शासकीय मराठी प्रावि सखीपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक-231, अ.भा.मारू प्रजापति धर्मशाला के मतदान केन्द्र क्रमांक-232, मक्सी रोड स्थित शामावि पंवासा के मतदान केन्द्र क्रमांक-70, 72, 73, मतदान केन्द्र क्रमांक-225 ताजपुर, उज्जैन पब्लिक स्कूल के मतदान केन्द्र क्रमांक-126 से 129, गोंदा की चौकी स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-175 से 179 का निरीक्षण कर सम्बन्धित मतदानकर्मियों, बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसके पश्चात कलेक्टर द्वारा उन्हेल में शासकीय बालक उमावि में बनाये गये मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी को कम्युनिकेशन प्लान बेहतर करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात अधिकारियों द्वारा झिरन्या के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बनाये गये मतदान केन्द्र का अवलोकन किया गया।
नागदा में शासकीय बालक उमावि में बनाये गये क्रिटिकल मतदान केन्द्र का अवलोकन किया गया। स्थानीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि यहां मतदान निर्विघ्न सम्पन्न हो रहा है। इसके पश्चात नागदा के बिड़ला स्कूल और भारत कॉमर्स स्कूल में बनाये गये मतदान केन्द्रों का अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया। नागदा में शासकीय उर्दू विद्यालय में बनाये गये मतदान केन्द्र में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसडीएम नागदा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a reply