रंगोली बनाकर तो कहीं तुलसी के पौधे वितरित कर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व की बधाई दी गई
उज्जैन 17 नवम्बर। शुक्रवार को विधानसभा-2023 के अन्तर्गत मतदान दिवस पर विभिन्न स्थानों पर बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्रों पर किसी पर्व जैसा नजारा दिखा। लोकतंत्र के महापर्व पर आदर्श मतदान केन्द्रों में विभिन्न प्रकार की साज-सज्जा की गई। दशहरा मैदान स्थित शासकीय कन्या उमावि में बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्र में रंगोली बनाई गई तथा तुलसी के पौधे वितरित किये गये और वहां आने वाले मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व की बधाई दी गई।
मतदान केन्रों के आसपास मतदाताओं को जागरूक करने के लिये पोस्टर एवं बैनर भी लगाये गये। इन पर जागरूकता सन्देश दिखकर प्रसारित किया गया। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिये सेल्फी पाइंट भी बनाये गये थे। मतदान के पश्चात मतदाताओं ने इन पाइंट्स पर सेल्फी भी ली।