ITI के स्टूडेंट ने जहर खाया, मौत
उज्जैन। पांड्याखेड़ी खेड़ी में रहने वाले आईटीआई के छात्र ने बुधवार को जहर खा लिया। पुलिस ने बताया माकडोन का रहने वाला अल्पेश पिता शहजाद गौरी उम्र 17 साल की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई।वह आईटीआई कॉलेज का छात्र था पांड्याखेड़ी में किराए के मकान में रहता था।
उसके भाई फैजान ने पुलिस को बताया कि परीक्षा में फैल होने बाद से वह डिप्रेशन में था। बुधवार को उसकी तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर आए थे। उपचार के प्रयास किए गए लेकिन रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम क राया।