top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदान दलों को सामग्री वितरण कार्य प्रारंभ हुआ, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सामग्री वितरण का निरीक्षण

मतदान दलों को सामग्री वितरण कार्य प्रारंभ हुआ, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सामग्री वितरण का निरीक्षण


उज्जैन 16 नवंबर। गुरुवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण का कार्य सुबह से प्रारंभ हो गया है। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में बनाए गए जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के वितरण केन्द्र में मतदान दलों को सामग्री वितरित की जा रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना ने सामग्री वितरण का निरीक्षण किया और संबंधित आर ओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम एस कवचे मौजूद थे।

Leave a reply