top header advertisement
Home - उज्जैन << देवास की युवती के साथ उज्जैन में शारीरिक शोषण

देवास की युवती के साथ उज्जैन में शारीरिक शोषण


देवास की युवती के साथ उज्जैन और झालावाड़ में शारीरिक शोषण होने का मामला सामने आने के बाद झालावाड़ में हुई जीरो पर हुई शिकायत के आधार पर चिमनगंज थाना पुलिस ने दुष्कर्म की धारा 376 (2) एन और 3 (2) वी में प्रकरण दर्ज किया है।चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि देवास के उदयनगर में रहने वाली युवती पढ़ाई के लिये उज्जैन में आई थी, इस दौरान सालभर पहले एक विवाह समारोह में राजस्थान के झालावाड़ स्थित रायपुर के नयागांव में रहने वाले अमन शादाब पिता युनुस खान से पहचान हो गई थी। कुछ दिनों तक मोबाइल पर बातचीत होने के बाद मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया। अमन ने शादी का झांसा देकर संबंध बना लिया। कुछ माह बाद वह युवती को अपने साथ नयागांव ले गया, जहां जबरदस्ती गलत काम किया। उसके बाद दोनों वापस विराटनगर आ गये। जहां पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। अमन के नाना-नानी विराटनगर में रहते है। युवती ने अमन से शादी के लिये कहा तो उसने कुछ दिनों बाद शादी की बात कहीं, लेकिन समय के साथ वह युवती से दूर होने लगा। जब युवती ने शादी का ज्यादा दबाव बनाना शुरू किया तो वह राजस्थान भाग निकला। उसने संपर्क करना भी बंद कर दिया। युवती ने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण की जानकारी परिजनों को दी। पिता युवती को लेकर झालावाड के रायपुर थाना पहुंचे, जहां नयागांव और उज्जैन में बेटी के साथ हुई ज्यादती की शिकायत की। पुलिस ने मामला उज्जैन से जुड़ा होने पर जीरो पर मामला दर्ज किया और चिमनगंज थाना पुलिस को जांच के लिये भेजा। युवती के साथ विराटनगर में रहकर शारीरिक शोषण करने पर पुलिस ने असल अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। एसआई राजाराम चौहान के अनुसार विराट नगर में रहने वाले आरोपित युवक के परिजनों से पूछताछ की जाएगी, युवक को पहले बुलाने का प्रयास किया जाएगा, नहीं आने पर गिरफ्तारी के लिये नयागांव रायपुर पहुंचकर दबिश दी जाएगी और युवक को पूछताछ के लिये उज्जैन लाया जाएगा।

Leave a reply