top header advertisement
Home - उज्जैन << ओंकारेश्वर दरबार सजा, दीपों की लगी कतार, नंदीश्वर के लगाए जयकारे

ओंकारेश्वर दरबार सजा, दीपों की लगी कतार, नंदीश्वर के लगाए जयकारे


उज्जैन | सुंदर, सुरम्य ओंकारेश्वर मंदिर कायथा में 20 वर्षों से दीपावली के दूसरे दिन पड़वा को गोवर्धन पूजा दिवस पर मंदिर परिसर में स्वयंभू बाबा ओंकारेश्वर महादेव के सम्मुख विराजित नंदीश्वर की मूर्ति का शृंगार कर दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है।
अनिल पांचाल सेवक ने बताया कि इस वर्ष यह आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्थानीय भक्तों ने मनाया व नंदीश्वर के जयकारे लगाए। मंदिर परिसर को सैकड़ों दीपों से सजाया गया। ओंकारेश्वर सेवा समिति के सदस्य कमल पाटीदार ने शृंगार किया। बच्चों ने पटाखे फोड़े, महाआरती में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे व पुरुषों की उपस्थिति रही। इसमें मंदिर पुजारी भुवनेश त्रिवेदी, गौरव त्रिवेदी, महेंद्र सिंह सिसौदिया, मगनीराम गोठी, महेश पाटीदार, कवि विक्रम विवेक, राधेश्याम रुपायला, लखन चतारा, नागुलाल झंवर, जगदीश राठौर, विक्रम सिंह सिसौदिया, भारत सिंह सिसौदिया, राजेश राठौर और पत्रकार दिनेश भावसार सहित अनेक गणमान्य की उपस्थिति रही।
ओंकारेश्वर मंदिर में मनाया दीपोत्सव |

Leave a reply