श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन बुकिंग की, लेकिन पुलिस का आदेश- होटल, होम स्टे में नहीं ठहराएं
दीपावली के बाद शहर में श्रद्धालुओं की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। श्रद्धालु और यात्रियों ने ठहरने के लिए होटल या होम स्टे आदि में ऑनलाइन बुकिंग भी करा दी है। कुछ श्रद्धालुओं का आना भी शुरू हो गया है। इस बीच पुलिस ने होटल व होम स्टे के संचालकों को सूचना पत्र भेजा है। इसमें विशेष रूप से महाकाल और नानाखेड़ा क्षेत्र के होटल संचालकों को कहा गया है कि आप लोग अपने होटल में मतदान से 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक होटल में किसी को नहीं ठहराएंगे।
विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता के पालन में विधानसभा चुनाव के मतदान को दृष्टिगत रखते हुए मतदान की दिनांक के 48 घंटे पूर्व से मतदान अवधि की समाप्ति तक यानी 17 नवंबर काे मतदान संपन्न होने तक आप अपने होटल व होम स्टे व आश्रय गृह में किसी भी आगंतुक को नहीं ठहराएंगे। यदि आगंतुक को ठहराया जाता है एवं उनके द्वारा मतदान में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा किया जाता है तो होटल संचालक पर कार्रवाई होगी। होटल संचालकों ने बताया कि कई होटल में अब तक बाहर के करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन बुकिंग करा ली है, जिसे निरस्त किया जाना संभव नहीं है। इस आदेश से होटल संचालकों को आर्थिक नुकसान होगा।