विधानसभावार मतदान दलों के लिये मतदान केन्द्रों का आवंटन, मतदान दलों को किस मतदान केन्द्र पर जाना है, उसका निर्धारण किया गया, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षकों की उपस्थिति में निर्धारण किया गया
उज्जैन 15 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में जिले की सातों विधानसभा के मतदान दलों के लिये मतदान केन्द्रों का आवंटन सीईएमएस साफ्टवेयर के माध्यम से रेण्डमाईजेशन पद्धति से किया गया। इस प्रक्रिया में मतदान दलों को किस मतदान केन्द्र पर जाना है, उसका निर्धारण किया गया तथा 10 प्रतिशत दलों को रिजर्व दल में रखा गया। इसी प्रकार माइक्रो ऑब्जर्वरों के लिये मतदान केन्द्रों का आवंटन भी सीईएमएस साफ्टवेयर के द्वारा किया गया। माइक्रो ऑब्जर्वर केन्द्र शासन के अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे। जिले में रिजर्व सहित माइक्रो ऑब्जर्वर 268 रहेंगे।
रेण्डमाईजेशन मतदान दलों एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों को आज 16 नवम्बर की सुबह रवाना होने से ठीक पहले अपने मतदान केन्द्रों की जानकारी दी जायेगी। जिले में कुल 8040 मतदानकर्मियों को नियुक्त किया गया है। जिले में सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 1827 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से 241 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। एक मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी सहित तीन मतदान अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसका 1827 मतदान केन्द्र का 10 प्रतिशत रिजर्व रखा जाता है। रेण्डमाईजेशन पद्धति से जिला सूचना अधिकारी एनआईसी श्री धर्मेन्द्र जैन ने किया।
रेण्डमाईजेशन के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, समस्त आरओ आदि उपस्थित थे।