top header advertisement
Home - उज्जैन << पैरोल पर बाहर आया कैदी गिरफ्तार, पास से मिली 25 ग्राम स्‍मैक

पैरोल पर बाहर आया कैदी गिरफ्तार, पास से मिली 25 ग्राम स्‍मैक


उज्जैन। हत्या के मामले में केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में आजीवन कैद की सजा काट रहा एक कैदी मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ है। आरोपित कुछ दिन पूर्व ही पैरोल पर जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही वह तस्करी करने लग गया था। नीलगंगा पुलिस ने उसे 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित नागझिरी निवासी मादक पदार्थ तस्कर से स्मैक लेकर आया था, जिसे वह किसी को देने के लिए जा रहा था। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है।नीलगंगा एसआइ यादवेंद्र परिहार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शांति नगर कवेलू कारखाने के समीप एक युवक मादक पदार्थ लेकर खड़ा है। वह किसी व्यक्ति को मादक पदार्थ देने वाला है। इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर विजय पुत्र राजेंद्र नागवंशी निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया है।

25 ग्राम स्मैक बरामद

नागवंशी के कब्जे से पुलिस ने करीब 25 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ में विजय ने पुलिस को बताया कि वह नागझिरी निवासी किसी अजहर नामक युवक से स्मैक लेकर आया था। हालांकि वह किस व्यक्ति को देने के लिए खड़ा था यह वह नहीं बता रहा है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।

Leave a reply