इटली की महिला का हरसिद्धि मंदिर में पर्स चोरी, 600 डालर व पासपोर्ट रखा था
उज्जैन । महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आई इटली की एक महिला का पर्स हरसिद्धि मंदिर में चोरी हो गया। पर्स में 600 डालर व पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। महाकाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।महाकाल पुलिस ने बताया कि इटली के पिनर रोला निवासी टोसो पत्नी प्लोला अपने 15 अन्य साथियों के साथ भारत भ्रमण कर रही हैं।
सभी रविवार को उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए आए थे। यहां सोमवार शाम महाकाल दर्शन के बाद दल हरसिद्धि मंदिर पहुंचा था, जहां मंदिर में दर्शन कर पीछे वाले दरवाजे से निकलने के दौरान अज्ञात महिला ने पर्स चोरी कर लिया।इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पर्स में 600 डालर व महिला का पासपोर्ट रखा हुआ था। पुलिस मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में जुटी है।