यह चुनाव विकास और विश्वास का चुनाव
उज्जैन | उत्तर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने मंगलवार को वार्डों, मोहल्लों व समाजों की बैठकों में शामिल होकर क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार कालूहेड़ा वार्डों, मोहल्लों व समाजों की बैठकों में लोगों से मिले और आशीर्वाद मांगा। जैन ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है, इस उम्मीद पर उसी तरह ईमानदारी से खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। जनसामान्य की बेहतरी व समग्र विकास के लिए हमेशा आपके बीच उपलब्ध रहूंगा।
उन्होंने कहा आपके क्षेत्र की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। यह चुनाव विकास और विश्वास का चुनाव है। इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, मनीष चौहान, नितिन गौर, अजय तिवारी, हेमंत चौहान, जितेंद्र कुमावत, मनोज मालवीय, अशोक कैथवास सहित पार्षदगण व कार्यकर्ता आमजन मौजूद थे। इधर बुधवार को दानीगेट से सुबह 10 बजे कालूहेड़ा के समर्थन में जनसंपर्क रैली निकाली जाएगी, जो मालीपुरा में जाकर संपन्न होगी।