महाकाल मंदिर में भारत की जीत के लिए प्रार्थना
विश्व कप का पहला सेमीफाइनल बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, भारत विश्व कप जितने से दो कदम दुरी पर है, ऐसे में भारत की जीत के लिए महाकाल मंदिर में पूजन कर विश्व कप जितने की प्रार्थना की।
मुम्बई में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए भारत और न्यूजीलैंड आमने सामने है। भारत के करोडो क्रिकेट प्रेमियों ने भगवान् महाकाल से विश्व कप जितने की प्रार्थना की। वही उज्जैन के महाकाल मंदिर में विराट कोहली और रोहित शर्मा का फोटो शिवलिंग के पास रखकर पूजन अर्चन किया गया, और भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई। इससे पहले भी कई बार भारत की जीत के लिए महाकाल मंदिर में अनुष्ठान हुए है, साथ ही विराट कोहली से लेकर कई बड़े क्रिकेट खिलाड़ी महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आ चुके है। बुधवार को टीम इंडिया न्यूजीलैंड से जित कर फाइनल में कर जायेगी। देश के करोड़ो क्रिकेट प्रेमी भगवान से भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे है।