top header advertisement
Home - उज्जैन << गजलक्ष्मी मंदिर पर सिंदूर के लिए लगी महिलाओं की भीड़

गजलक्ष्मी मंदिर पर सिंदूर के लिए लगी महिलाओं की भीड़


उज्जैन। शहर के मध्य में स्थित माता गजलक्ष्मी के मंदिर में मंगलवार को सुबह से ही महिला श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां पर वर्ष में एक बार पुजारी परिवार द्वारा सुहाग पड़वा पर माँ गजलक्ष्मी के प्रसाद स्वरूप महिलाओं को सुहाग का सिंदूर दिया जाता है। यह सिंदूर प्राप्त कर महिलाएं घर में रखती है।

दीपावली पर्व के बाद मंगलवार को गजलक्ष्मी माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुहाग पड़वा पर माता के दर्शन को आई महिलाओं को प्रसाद के रूप में सिंदूर दिया गया। मान्यता है कि यहां का सिंदूर घर में संभाल कर रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है। सुख समृद्धि बनी रहती है। वैसे यह प्रसाद दीपावली के अगले दिन दिया जाता है, लेकिन इस बार रविवार को लक्ष्मी पूजन के साथ ही सोमवार को अमावस्या होने के कारण मंगलवार को सुहाग पड़वा मानी गई।

Leave a reply