top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं न करने के कारण सचिव श्री बमनावत निलंबित

मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं न करने के कारण सचिव श्री बमनावत निलंबित


उज्जैन 14 नवम्बर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मृणाल मीना द्वारा जनपद पंचायत घट्टिया की ग्राम पंचायत रूई एवं गुढा में स्थापित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री मीना ने ग्राम पंचायत गोयला बुजूर्ग के मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्र पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत के सचिव श्री अंतरसिंह बमनावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। इसी प्रकार श्री मीना ने जनपद पंचायत बडनगर की ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के दौरान ग्राम पंचायत इंगोरिया, मौलाना, कजलाना, सुंदराबाद एवं बालोदालक्खा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे- बिजली, पानी, शौचालय एवं मतदान दलों को रूकने एवं उनके सशुल्क भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

Leave a reply