top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रमुख पेंशन एसोसिएशन ने तहसील स्तर पर बनाई शाखा

प्रमुख पेंशन एसोसिएशन ने तहसील स्तर पर बनाई शाखा


उज्जैन | प्रमुख पेंशन एसोसिएशन का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें सदस्यों ने चर्चा के दौरान जिले में तहसील स्तर पर संगठन की शाखा को तैयार करने पर जोर दिया। मीडिया प्रभारी डॉ. स्वामीनाथ पांडेय ने बताया कि इसी परिप्रेक्ष्य में सर्वसम्मति से उन्हेल में केशवराम कारपेंटर, उज्जैन शहर के लिए मोहम्मद अली खान को अध्यक्ष नियुक्त किया। एसोसिएशन ने जिले में सदस्यता अभियान शुरू किया है।

जो पेंशनर्स प्रमुख पेंशन एसोसिएशन के सदस्य बनना चाहते हैं वे अशोक दुबे, राजहंस गायकवाड़, विजयकुमार मंडलोई, मंजुलता भाटी से संपर्क कर सकते हैं। समारोह में सेजमल कछवाय, रामदयाल शर्मा, प्यारेलाल पालीवाल, विजय कुमार मंडलोई, आनंदी मौर्य, मंजुलता भाटी, अशोक दुबे, शमशेरसिंह तोमर, शीला कुशवाहा आदि सदस्य मौजूद थे। आभार प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष दुबे ने माना।

Leave a reply