top header advertisement
Home - उज्जैन << निजातपुरा में फ्लैक्स दुकान व गऊघाट पीएचई परिसर में प्लास्टिक के पाइप में लगी भीषण आग

निजातपुरा में फ्लैक्स दुकान व गऊघाट पीएचई परिसर में प्लास्टिक के पाइप में लगी भीषण आग


गऊघाट यंत्र महल मार्ग स्थित पीएचई वर्क्स शॉप परिसर में दीपावली की रात प्लास्टिक के पाइप में भीषण आग लग गई। इससे कुछ ही देर में परिसर में रखे प्लास्टिक के सैकड़ों पाइप जल गए। लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं निजातपुरा क्षेत्र स्थित एक फ्लैक्स की दुकान पर भी आग लग गई। इसमें संचालक भी झुलस गए।

गऊघाट पर पीएचई का वर्क्स शॉप है व परिसर में सिंहस्थ के समय के पाइप लाइन में उपयोग किए जाने वाले प्लास्टिक के सैकड़ों पाइप रखे हुए हैं। यहां आग लगने से रात को अफरा-तफरी मच गई। पीएचई कर्मचारियों की सूचना पर नीलगंगा पुलिस व फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा। करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि भीषण आग में प्लास्टिक के पाइप व टंकियां भी जल गई। ऐसी आशंका है कि आसपास सूखी घास भी है व कोई जलता हुआ पटाखा गिरा होगा, जिससे आग लगी।

निकास चौराहा पर सागर फ्लैक्स दुकान में भीषण आग लग गई, जिसमें दुकान संचालक सागर सोनी झुलस गए। आग की सूचना पर संचालक सागर सोनी भाई संतोष के साथ मौके पर पहुंचे व फायर अमले को आने में देर लगने पर वे खुद आग बुझाने में जुट गए, जिससे वे आग की चपेट में आकर झुलस गए। रविवार अलसुबह 4 बजे की ये घटना बताई है, जिसमें आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया। बताया जा रहा है कि भीषण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की करीब सात दमकलें लगी। स्थानीय लोगों ने कहा कि फायर ब्रिगेड को सूचना पर भी टीम नहीं आई तो फायर ब्रिगेड कार्यालय परिवार की युवती पहुंची व सूचना देकर टीम को लेकर आई। दमकलकर्मियों के पास तीसरी मंजिल पर पहुंचने के लिए भी पर्याप्त साधन नहीं थे।

छत्रीचौक पर जूते-चप्पल की गुमटियों में आग लग गई। करीब तीन से चार गुमटियों में आग से नुकसान हुआ है। लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी व आग पर काबू पाया। इसी तरह गोपाल मंदिर के समीप पुराने रीगल टॉकीज भवन की छत पर भी घास होने के चलते आग लग गई थी, जिसे अमले ने बुझाया।

Leave a reply