top header advertisement
Home - उज्जैन << अनिल फिरोजिया ने कहा

अनिल फिरोजिया ने कहा


उज्जैन | उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सदस्य अनिल फिरोजिया ने सोमवार को भाजपा के संकल्प पत्र के बारे में कहा है कि भाजपा सरकार फिर से आती है तो न केवल प्रदेश के प्रत्येक परिवार के एक युवा को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा, बल्कि स्कूलों में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा। गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा। संकल्प पत्र की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले पांच वर्षों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का क्रियान्वयन करते हुए सभी गरीब परिवार को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे।

लाडली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ मिलेगा। एमएसपी के साथ बोनस 2700 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं एवं 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की व्यवस्था करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को वार्षिक 12,000 रुपए देंगे। तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4,000 रुपए प्रति बोरा देना सुनिश्चित करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि गरीब परिवार के सभी छात्रों को कक्षा 12वीं तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे।

Leave a reply