चुनाव ड्यूटी के लिए आए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मनाया पर्व, ताकि घर से दूर परिवार की कमी महसूस न हो
उज्जैन | चुनाव कराने के लिए अन्य शहरों से आए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ उज्जैन पुलिस के अधिकारियों ने दिवाली मनाई, ताकि उन्हें परिवार की कमी महसूस न हो। देवास रोड स्थित पुलिस लाइन में आरआई रंजित सिंह, सूबेदार सौरभ शुक्ला, संजय राजपूत समेत अन्य सूबेदार पैरामिलिट्री फोर्स के बीच पटाखे, मिठाई व उपहार लेकर पहुंचे तो फोर्स के जवानों के चेहरे खिल उठे।
महिला पैरामिलिट्री फोर्स समेत जवानों ने पुलिस लाइन में ही पटाखे, फूलझड़िया जलाई व दिवाली की खुशियां आपस में बांटी। एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि पुलिस की कोई छुट्टी नहीं होती है, ऐसे में चुनाव के समय बाहर से आए फोर्स के साथ उत्सव के कुछ बिताकर उन्हें घर से दूर परिवार की कमी महसूस न हो यहीं प्रयास किया गया है।