वडोदरा-कटिहार और अहमदाबाद-समस्तीपुर के बीच चलेगी वन-वे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे द्वारा छठ पूजन त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल से होकर वडोदरा-कटिहार और अहमदाबाद-समस्तीपुर के बीच वन-वे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें ट्रेन संख्या 09121 वडोदरा-कटिहार स्पेशल 13 नवंबर सोमवार को वडोदरा से 23.30 बजे प्रस्थान कर रतलाम (4.10 बजे आगमन व 4.20 बजे प्रस्थान, मंगलवार), नागदा (5.20 बजे आगमन व 5.25 बजे प्रस्थान) और उज्जैन (6.15 बजे आगमन व 6.25 बजे प्रस्थान) होते हुए बुधवार को 15.30 बजे कटिहार पहुंचेगी।
मार्ग में यह ट्रेन गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिक्की, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी और खगड़िया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक आरक्षित 2-टियर एसी कोच और अन्य सभी अनारक्षित कोच रहेंगे। वहीं ट्रेन संख्या 09461 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्टेशन ट्रेन 13 नवंबर सोमवार को अहमदाबाद से 23.45 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के रतलाम (6.10 बजे आगमन व 6.20 बजे प्रस्थान, मंगलवार), नागदा (7.20 बजे आगमन व 7.25 बजे प्रस्थान) एवं उज्जैन (8.15 बजे आगमन व 8.25 बजे प्रस्थान) होते हुए बुधवार को 14.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो आरक्षित 3-टियर एसी कोच और अन्य सभी अनारक्षित कोच रहेंगे।