top header advertisement
Home - उज्जैन << 100 करोड़ की लागत से बनेगा रेल्वे ट्रेनिंग सेंटर

100 करोड़ की लागत से बनेगा रेल्वे ट्रेनिंग सेंटर


100 करोड़ की लागत से बनेगा रेल्वे ट्रेनिंग सेंटर

शहर में पश्चिम रेलवे प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना का रास्ता साफ़ हो गया है। उज्जैन में जल्द ही 100 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे का ट्रेनिंग सेंटर आकार लेगा। इस संस्थान में सभी 6 मंडलों के 500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण देने की व्यवस्था होगी। इसके लिए आगर रोड स्थित मकोड़िया आम पर रेलवे की जमीन भी उपलब्ध है। एजेंसी तय कर ली गई है,अब जल्द ही इस पर काम शुरू हो जायेगा।

उज्जैन के मकोड़िया आम में जल्द ही रेलवे प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत होगी, सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि पीएम मोदी ने शहर को 100 करोड़ रुपए में बनने वाले रेलवे ट्रेनिंग की सौगात दी है इसके लिए एजेंसी तय हो गई है, अब यह जल्द ही यहाँ विशाल ट्रेनिंग सेंटर बनना शुरू हो जायेगा। जिसके बनने के बाद यहाँ पर 500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों को उज्जैन में ट्रेनिंग मिलना शुरू हो जाएगी।

इन्हें मिलेगी ट्रेनिंग-

रेलों की विविध प्रणाली, तकनीकी, सिग्नल और दूरसंचार, इंजीनियरिंग, लेखा, कार्मिक, भंडार, यातायात की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण संस्थान में देशभर से अधिकारियों-कर्मचारि प्रशिक्षण लेने यहाँ आएंगे। प्रशिक्षणार्थियों को व्हाइट बोर्ड व चॉक-डस्टर की जगह स्क्रीन पर पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी।

भुसावल उदयपुर जाना पड़ता था -

अब तक मंडल से रेल कर्मचारियों को भुसावल व उदयपुर में ट्रेनिंग के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में मकोड़िया आम में रेलवे खुद की जमीन पर ट्रेनिंग सेंटर बनाने जा रहा है। रेलवे अफसरों ने इसका दौरा कर यहां पर ट्रेनिंग सेंटर बनाने का प्रस्ताव करीब 5 वर्ष पहले रेल्वे बोर्ड को भेजा। बोर्ड ने ट्रेनिंग सेंटर को मंजूरी दी थी, जमीन पर अतिक्रमण होने की वजह से कई वर्षो तक फ़ाइल उलझी पड़ी रही। जीआरपी ने अतिक्रमण हटाने के लिए 27 गुमटियों और ठेला संचालकों को नोटिस जारी किए थे।

Leave a reply