मंत्री ने प्रचार के दौरान निकाला गन्ने का रस
उज्जैन में चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के नए नए दृश्य देखने को मिल रहे है। प्रचार के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव गन्ने के रस के ठेले पर पहुंचे , यहाँ उन्होंने वोट मांगने के साथ साथ गन्ने का रस निकालना भी सिख लिया। यादव इससे पहले प्रचार के दौरान घोड़े पर भी नजर आ चुके है।
चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और ऐसे में प्रत्याशी अपने मतदाता को मनाने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे है। उज्जैन दक्षिण से बीजेपी के प्रत्याशी मोहन यादव रविवार को फ्रीगंज स्थित विद्यार्थी पान कार्नर वाले चौराहे पर पहुंचे, यहाँ प्रचार के दौरान सड़क पर खड़े गन्ने के रस निकालने वाले ठेले पर पहुंचे। यादव ने पहले उससे मतदान करने की अपील की। इसके बाद वे गन्ने का रस निकालने में हाथ अजमाने लगे। इस दौरान यादव ने गन्ने का रस निकालने की कला भी सीखी।