top header advertisement
Home - उज्जैन << दीपावली के पूजन के पहले बाजार में रौनक

दीपावली के पूजन के पहले बाजार में रौनक


उज्जैन। पांच दिवसीय पर्व दीपावली पर लक्षमी पूजन के पहले रविवार को सुबह से ही बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। घर-घर में लक्ष्मी के स्वागत के लिए शहरवासी तैयारियों में जुटे हैं। साज सज्जा, फूल, पूजन सामग्री, पटाखे, पशु श्रृंगार की दुकानों पर खरीददारी का दौर चल रहा है। खास कर ग्रामीण क्षेत्र के लोग पशुओं के साज-सज्जा की सामग्री खरीदी करने सुबह से ही पहुंच गए थे।

धनतेरस से लेकर दीपावली तक होने वाली खरीदारी को लेकर बाजारों में व्यापारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष सजावट की है। शहर के बाजारों में रविवार को दीपावली पर्व के दौरान भी चहल-पहल व भीड़ दिखाई है। पुराने शहर के पटनी बाजार, सराफा बाजार, गोपाल मंदिर, छोटा सराफा क्षेत्र में तो नए शहर के टॉवर चौक, शहीद पार्क में सुबह से ही खरीदी करने वालों की भीड़ है। पुलिस प्रशासन ने कुछ मार्ग पर तो वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया है। वहीं इलेक्ट्रानिक्स और चौपहिया और दोपहिया वाहनों के शोरूम पर मुहूर्त के साथ रविवार को वाहन उठाने वालों की भीड़ रही। पशु श्रृंगार की सामग्री के लिए भी रविवार को सुबह से ही ग्रामीण जन दुकानों पर पहुंचे।

Leave a reply