top header advertisement
Home - उज्जैन << सागर फ्लेक्स पर भीषण आग, जलने से एक घायल

सागर फ्लेक्स पर भीषण आग, जलने से एक घायल


उज्जैन के निजातपुरा क्षेत्र में संचालित होने वाले सागर फ्लेक्स की दूकान में सुबह चार बजे भीषण आग लग गई , आग को राहगीरों ने देखा जिसके बाद दुकान के मालिक सागर सोनी और संतोष सोनी के साथ दमकल को खबर की गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल समय पर नहीं पहुंची जिससे सागर सोनी और उनके भाई संतोष दोनों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों आग में फंस गए। सागर सोनी आग से जलकर घायल हो गए वही उनके भाई का भी हाथ जला है। आग कैसे लगी ये तो पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुरे मामले में फायर ब्रिगेड की लापरवाही जरूर सामने आ रही है।

 

Leave a reply