top header advertisement
Home - उज्जैन << लीकेज इत्यादि की शिकायत दूर करें: आयुक्त

लीकेज इत्यादि की शिकायत दूर करें: आयुक्त


उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में गंदे पानी सप्लाई के साथ-साथ कम दबाव से जलप्रदाय होने की समस्या, कुछ स्थानों पर समय से वाल्व नहीं खुल पाने से पर्याप्त पानी सप्लाय नहीं होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नानाखेड़ा क्षैत्र महाकाल वाणिज्य सी सेक्टर का निरीक्षण करते हुए क्षैत्रवासियों से चर्चा की गई एवं जलप्रदाय संबंधि समस्या का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
     नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा महाकाल वाणिज्य सी सेक्टर में निरीक्षण करते हुए जल प्रदाय व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जलप्रदाय के दौरान क्षैत्र में भ्रमण करते हुए लीकेज एवं क्षतीग्रस्त पाईप लाईन को चिन्हीत किया जाकर उन्हे ठीक किया जाए, मटमेले पानी की सप्लाई ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निगम आयुक्त द्वारा जलप्रदाय व्यवस्था में कोताही बरतने पर कार्यपालन यंत्री श्री मनोज खरात एवं उपयंत्री श्री प्रहलाद मेहर को कारण बताओ सूचना पत्र देने एवं लाईन मेन का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।

Leave a reply