विद्युत विभाग ने दीपावली पर विशेष व्यवस्था की
दीपावली पर्व के दौरान बिजली सप्लाई को लेकर उपभोक्ता परेशान न हो, इसके
लिए बिजली कंपनी ने अधिकारी और कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई है। साथ ही उनके मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं ताकि उपभोक्ता तत्काल सूचना दे सके ।
उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनी हर साल दीपावली पर्व पर यह व्यवस्था करती है। इसके अलावा बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो इसके लिए पहले ही मेंटेनेंस कार्य पूरा कर लेती है। इस बार अलग- अलग फीडर बंद कर मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है। बावजूद पर्व के दौरान यदि अचानक किसी तरह की तकनीकी खराबी आ भी जाती है तो तत्काल उसे ठीक कर लिया जाए। इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। उपभोक्ता सीधे अधिकारियों के अलावा मैदानी अमले के मोबाइल पर बिजली आपूर्ति को लेकर परेशानी की सूचना दे सकते हैं। अगर अमला मौके पर नहीं पहुंचा तो संबंधित अधिकारी तुरंत कार्रवाई करेंगे। इसके लिए सभी मैदानी कर्मचारियों को पहले से अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए जा चुके है।
जोन कार्यालय कियोस्क जोन मक्सी रोड जोन महानंदा नगर जोन महाश्वेता नगर जोन खेड़ापति जोन
वल्लभ नगर कार्तिक मेला ग्राउंड छत्रीचौक नई सड़क जोन
नंबर 8989989574 8989984219 8989984263 7974383761
8989984326 9406680445 8989991365 8989984258 8989984389