दीपावली के त्यौहार पर ही सही आखिर जिले का नापतौल विभाग जागा
दीपावली के त्यौहार पर ही सही आखिर जिले का नापतौल विभाग जागा । नहीं तो साल भर सिर्फ तराजू पर सील लगाने का काम किया जाता है, बाकी कोई बड़ी
कार्रवाई नापतौल विभाग द्वारा नहीं की जाती है। दीपावली के त्यौहार पर बाजार में उनके कर्मचारी अधिकारी घूमे और 10 प्रकरण बनाए हैं। दीपावली पर बाजार में बहुत भीड़ रहती है और लोगों के साथ नापतौल में काफी ठगी की जाती है। इसी को देखते हुए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निर्देश दिए तो जिले का नापतौल विभाग सक्रिय हुआ और नापतौल विभाग के दल ने शहर की हार्डवेयर, सराफा, मिठाई, नमकीन, किराना एवं अन्य व्यापारिक संस्थानों की
जाँच की। इस जाँच में कई व्यापारिक संस्थानों पर नापतौल उपकरणों का सत्यापन और मुद्रांकन नहीं हुआ था, वहीं पैकेज में रखी हुई वस्तुओं पर आवश्यक घोषणाएँ भी नहीं थी कि यह कब बनाई गई और इसका मूल्य क्या है और मात्रा कितनी है, वहीं मिठाई को डब्बे सहित तौलकर कम मात्रा में प्रदान किए जाने पर आवश्यक दस्तावेज प्रदर्शित नहीं होने के कारण विधिक माप अधिनियम 2009 एवं 2011 का उल्लंघन होने पर कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किए