top header advertisement
Home - उज्जैन << नृसिंहघाट के समीप खड़ी कार का कांच फोड़कर मोबाइल और नगदी चुराए

नृसिंहघाट के समीप खड़ी कार का कांच फोड़कर मोबाइल और नगदी चुराए


उज्जैन। कल शाम को नृसिंहघाट क्षेत्र की पार्किंग में खड़ी कार का काँच फोड़कर बदमाश उसमें रखा मोबाईल और नगदी चुरा ले गया। कार मालिक ने आकर देखा तो चोरी का पता चला। महाकाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कल शाम को शिवाजी पार्क कॉलोनी में रहने वाला अवि बागड़ी महाकाल दर्शन करने आया था और उसने अपनी कार संतोषी माता मंदिर के सामने नृसिंहघाट क्षेत्र में खड़ी की थी। इस दौरान मौका पाकर अज्ञात बदमाश कार का काँच फोड़कर उसमें रखा मोबाईल और 2 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। जब अवि वापस आया तो काँच फूटे मिले और अंदर से मोबाईल और नगदी रुपए गायब थे।

Leave a reply