top header advertisement
Home - उज्जैन << 10 रु.किलो बिकने वाला गेंदा 100 रु. किलो हुआ

10 रु.किलो बिकने वाला गेंदा 100 रु. किलो हुआ


दीपावली पर लक्ष्मी पूजन से लेकर घर और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए गुलाब और गेंदा के फूलों की खासी मांग रहती है। वहीं लक्ष्मी पूजन में गेंदा के साथ ही गुलाब और कमल फूलों का प्रयोग भी किया जाता है। शनिवार को फूल मंडी के थोक बाजार में अच्छी किस्म के गुलाब के भाव 200 रुपए तो गेंदा फूल के भाव 100 से 120 रुपए प्रति किलोग्राम था। मंडी में फूलों की आवक दूसरे शहरों से भी रही है। फूलों की आवक होने से सुबह से ही भाव में तेजी बनी रही।

दीपावली के एक दिन पहले शनिवार को उज्जैन की फूल मंडी में फूलों की अधिक आवक होने के बाद भी बड़ा त्योहार होने से फूलों के दाम तेज ही रहे। दीपावली पर ही सबसे ज्यादा फूलों की मांग रहती है। सुबह मंडी में आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलों से भी फूलों की गाड़ियां मंडी में पहुंचीं। अच्छे किस्म के फूलों के भाव अच्छे मिलने से किसानों के चेहरे पर भी रौनक रही। मंडी के एजेंटों के मुताबिक इस बार दीपावली के पहले फूलों के भाव में अच्छा उठाव होने से मंडी में सभी वर्ग खुश है।

नवरात्रि में गेंदा फूल 10 रुपए किलो तक बिकने से किसानों को नुकसान हुआ था। हालांकि मंडी से फूल उठाकर शहर में कई जगह खुले फूल और फूलों की लडिय़ों की बिक्री भी होती है। खेरची भाव में फूलों के दाम अलग-अलग रहते है। गेंदा का भाव मांग के अनुसार घट और बढ़ जाता है। पुष्पमाला तैयार करने के बाद माला के भाव 30 रूपए से शुरू होकर 150 रूपए तक है।

Leave a reply