top header advertisement
Home - उज्जैन << ट्रैफिक पुलिस की चार क्रेन नगर निगम ने रख ली, व्यवस्था संभालने में आ रही हैं दिक्कतें

ट्रैफिक पुलिस की चार क्रेन नगर निगम ने रख ली, व्यवस्था संभालने में आ रही हैं दिक्कतें


त्योहार के ऐनवक्त पर यातायात पुलिस के पास क्रेन नहीं है। ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से अब तक संचालित होती आई चारों क्रेन नगर निगम ने रख ली है, जिसे लेकर दीपावली के इंतजाम में टीआई से लेकर डीएसपी तक को खुद चौराहा संभालने पड़े, क्योंकि पुराने शहर के गोपाल मंदिर, सराफा व कंठाल मार्ग सहित फ्रीगंज में बेतरतीब वाहनों की वजह से शुक्रवार को रेलमपेल मच गई। यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि हम तो अभी नए आए है व नवीनीकरण वाली कोई प्रक्रिया बताई जा रही है, जिसके चलते चारों क्रेन ले ली गई।

दीपावली पर पांच दिनी ट्रैफिक इंतजाम तो तय कर दिए लेकिन व्यवस्था संभालने में सबसे मददगार साबित होने वाली क्रेन पुलिस के पास नहीं है। चार क्रेन ट्रैफिक व्यवस्था को बे​हतर बनाने में जुटती है। इनमें तीन पुराने शहर व एक नए शहर में घूमकर गाड़ियां बेतरतीब न खड़ी हो ये अनाउंसमेंट करती है, जिससे आवागमन बाधित न हो लेकिन इस बार दीपावली जैसे पर्व पर क्रेन नहीं है। शुक्रवार को इसी कारण पुराने शहर में बेतरतीब वाहनों की रेलमपेल थी।

ट्रैफिक टीआई दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि हम नए हैं व कोई नवीनीकरण संबंधी प्रक्रिया बताई जा रही है। क्रेन के लिए नगर निगम के अधिकारियों से निवेदन किया है। साथ ही लोगों से भी अनुरोध है कि अपने दो पहिया वाहन भी अगर क्षीरसागर, नगर निगम टंकी चौक की पार्किंग व पुराने रीगल टॉकीज परिसर में रखेंगे तो त्योहार में आवागमन बाधित नहीं होगा व किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a reply