top header advertisement
Home - उज्जैन << अनिल जैन कालूहेड़ा को जिताने का जनता से संकल्प दिलाने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2018 में कांग्रेस की सरकार गिराने का कारण भी गिनवा दिया।

अनिल जैन कालूहेड़ा को जिताने का जनता से संकल्प दिलाने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2018 में कांग्रेस की सरकार गिराने का कारण भी गिनवा दिया।


उज्जैन उत्तर में भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा को जिताने का जनता से संकल्प दिलाने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2018 में कांग्रेस की सरकार गिराने का कारण भी गिनवा दिया। मंच से ही उन्होंने जनता से सवाल किया- महाकाल के आशीर्वाद से भ्रष्ट सरकार को धूल चटाने का काम किया। पूछा- यह सही किया कि नहीं। साथ ही सिंधिया ने कांग्रेस की सरकार को लापता सरकार बताया। बोले- उनके शासनकाल में न सड़कें थीं, न बिजली और न ही पानी। भाजपा सरकार बनी तो 44 हजार किलोमीटर सड़क से 5 लाख किलोमीटर सड़क बन गई।

पिपलीनाका पर हुई सभा में सिंधिया ने उज्जैन से अपना खून का रिश्ता बताया और कहा कि कांग्रेस ने डेढ़ साल में ही कन्यादान जैसी योजना बंद कर दी थी। वह अगर फिर आए तो लाडली बहना योजना भी बंद कर देंगे। उन पर विश्वास मत करना। उन्होंने सभा में बैठी एक महिला को खड़ा कर समझाने की कोशिश की कि कमलनाथ के समय जब मधुजी उनके पास पहुंचीं, हमारे लिए कुछ करो तो उनका जवाब था िक खजाना खाली है लेकिन जब शिवराजजी आए तो उन्होंने कहा यह खजाना तुम्हारा ही है और लाडली बहना योजना ले आए। सिंधिया ने लाडली बहना योजना से महिलाओं को भाजपा के पक्ष में करने का प्रयास किया। उन्होंने कांग्रेस सरकार को शून्य की सरकार कहा तो भाजपा सरकार को पुण्य की सरकार। बोले- अंतर आपको समझना है।

सिंहस्थ क्षेत्र में जो बस गए, उन्हें नहीं हटाएंगे, महाकाल के दर्शन नि:शुल्क होंगे -कालूहेड़ा सिंधिया के भाषण से पहले भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने सिंधिया से कहा कि यहां सबसे बड़ी समस्या है सिंहस्थ क्षेत्र में बसावट को उजाड़ने की कोशिश करना। इसलिए मैं मंच से कहता हूं कि सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में इस समस्या का समाधान कराऊंगा कि सिंहस्थ क्षेत्र में जो घर है, उन्हें नहीं हटाया जाए।

Leave a reply