top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में यात्रियों को ई-बाइक की सुविधा

उज्जैन में यात्रियों को ई-बाइक की सुविधा


उज्जैन शहर में जल्द ही ई-बाइक चलेंगी। इससे शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लोगों को नई सुविधा मिलने लगेगी। ई-बाइक का इस्तेमाल आप एप के जरिए कर सकेंगे।

महाकाल लोक बनने के बाद से बड़ी संख्या में शहर में पर्यटक आ रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए नगर निगम अब जल्द ही ई-बाइक शहर में चलाने जा रहा है।

नगर निगम कमिश्नर रोशन सिंह ने बताया कि जल्द ही 75 ई-बाइक शहर के लिए आने वाली हैं। टेंडर प्रक्रिया चुनाव तक के लिए रोकी है।

सिंह ने बताया कि उज्जैन शहर में 7 जगह पार्किंग (डॉकिंग स्टेशन) बनाई जाएगी और यहीं से इन ई-बाइक को उपयोग के लिए लिया जा सकेगा।

एप से ओपन होगी ई-बाइक

कमिश्नर सिंह ने बताया कि ई-बाइक का टेंडर खुलने के बाद संचालन कंपनी करेगी। वो ही एप बनवाएगी। उसी एप के माध्यम से ई-बाइक को खोला जा सकेगा और जहां भी जाना है, उसके लिए ऑनलाइन पेमेंट कर बाइक का उपयोग कर निर्धारित पार्किंग पर छोड़ना होगा। बाइक दो सीटर होगी, इसका सबसे ज्यादा फायदा उज्जैन दर्शन करने आने वाले पर्यटकों को मिलेगा।

Leave a reply