निगम आयुक्त ने किया भगवान धन्वन्तरी का पूजन
उज्जैन: धनतेरस के अवसर पर शुक्रवार को निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा गोपाल मंदिर पुराना नगर निगम भवन में स्थित केंद्रीय आयुर्वेद औषधालय में भगवान श्री धन्वन्तरी का पूजन अर्चन किया गया।
पूजन पश्चात् निगम आयुक्त द्वारा औषधालय का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाएं देखी। निगम औषधालय का विगत 107 वर्ष से संचालन करते हुए परंपरा अनुसार धनतेरस पर भगवान धन्वन्तरी का पूजन अर्चन किया जा रहा है और यहां आने वाले नागरिकों का आयुर्वेदिक औषधियों के माध्यम से उपचार किया जा रहा है।
इस दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, भवन अधिकारी श्री जगदीश मालवीय, झोनल अधिकारी श्री डी.एस परिहार, श्री राजकुमार राठौर, औषधालय प्रभारी वेद श्री नेमीचंद चावड़े के साथ ही औषधालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
पूजन पश्चात् निगम आयुक्त द्वारा औषधालय का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाएं देखी। निगम औषधालय का विगत 107 वर्ष से संचालन करते हुए परंपरा अनुसार धनतेरस पर भगवान धन्वन्तरी का पूजन अर्चन किया जा रहा है और यहां आने वाले नागरिकों का आयुर्वेदिक औषधियों के माध्यम से उपचार किया जा रहा है।
इस दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, भवन अधिकारी श्री जगदीश मालवीय, झोनल अधिकारी श्री डी.एस परिहार, श्री राजकुमार राठौर, औषधालय प्रभारी वेद श्री नेमीचंद चावड़े के साथ ही औषधालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।