top header advertisement
Home - उज्जैन << नई तकनीक और इलेक्ट्रानिक उपकरणों का प्रस्ताव दें वर्कशाप के कार्य में सुधार निरन्तर जारी रखें: निगम आयुक्त

नई तकनीक और इलेक्ट्रानिक उपकरणों का प्रस्ताव दें वर्कशाप के कार्य में सुधार निरन्तर जारी रखें: निगम आयुक्त


उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने नगर निगम वर्कशाप और सिटी बस डिपो से सम्बंधित बैठक में विभिन्न कार्यो की समीक्षा करते हुए वर्कशाप विभाग के कार्यो में सुधार की प्रशंसा की और इसे जारी रखने के निर्देश दिये।
  बैठक में इलेक्ट्रिक बसों की उपलब्धता, ई-बाईक क्रय सहित विभिन्न अपेक्षित वाहनों और उपकरणों की खरीदी सम्बंधी कार्यवाही की समीक्षा की गई। वर्कशाप विभाग द्वारा किये जा रहे संधारण व्यय, डीजल खर्च इत्यादि का भी तुलनात्मक अध्ययन किया गया। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कार्यो पर सन्तोष प्रकट करते हुए कहा कि वर्कशाप के कार्यो में सुधार हुआ है, इन प्रयासों को जारी रखा जाए।
 निगम आयुक्त ने सफाई कार्य, स्वच्छता के उपयोग में आने वाले नवीन उपकरणों को क्रय किये जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि नई तकनीक से सुसज्जित उपकरण क्रय किये जाने के प्रस्ताव प्रेषित करें।
  बैठक में उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, वर्कशाप प्रभारी श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, उपयंत्री श्री विजय गोयल, वाहन प्रभारी श्री उमेश सिंह बैस उपस्थित रहे।

Leave a reply