उज्जैन उत्तर और उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र हेतु अतिरिक्त सहायक व्यय प्रेक्षक दल और वीएसटी का गठन किया गया
उज्जैन 10 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने भारत
निर्वाचन आयोग के दिनांक 3 अगस्त के पत्र द्वारा व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र हेतु जारी
मानक प्रचलन प्रक्रिया के बिन्दु क्रमांक-7 के अनुक्रम में उज्जैन उत्तर तथा उज्जैन दक्षिण विधानसभा
क्षेत्र के लिये अतिरिक्त सहायक व्यय प्रेक्षक दल (एईओ) एवं वीएसटी का गठन कर उन्हें दायित्व
सौंपे हैं। आदेश के तहत उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित एईओ में अधीक्षक आयुक्त
कार्यालय केन्द्रीय वस्तुएं एवं सेवा कर श्री कौशलेंद्र गौड़ तथा निरीक्षक आयुक्त कार्यालय केन्द्रीय वस्तु
एवं सेवा कर श्री रमेश भुरारिया को नियुक्त किया गया है।