जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 1.03 लाख बच्चों को नहीं मिली यूनिफार्म
जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 1.03 लाख बच्चों को नहीं मिली यूनिफार्म
सरकार चुनावी सालो में सरकारी योजनाओ का ढिंढोरा कितना ही पिटे लेकिन हकीकत शायद कुछ और ही होती है शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश दी जाती है। लेकिन अब तक आधा शिक्षा सत्र बीत चुका है। इसके बावजूद उज्जैन जिले के 1 लाख 3 हजार 842 विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश नहीं मिल पाई है। वहीं पिछले वर्ष की गणवेश भी इसी साल जुलाई में मिली थी, जो अब बच्चों की हाइट बढ़ने के कारण छोटी पड़ गई है। जिससे कई छात्र फुल पेंट को हाफ पेंट करवा कर पहनने के लिए मजबूर हैं।युवाओ से वोट मांगने वाले नेताओ को इन बातो से कोई अटलब नहीं है
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश उपलब्ध करवाई जाती है। प्रत्येक वर्ष दो जोड़ी नि:शुल्क गणवेश प्रति विद्यार्थी को प्रदान की जाती है लेकिन पिछले वर्ष से ही गणवेश वितरण का सिलसिला गड़बड़ा गया। पिछले वर्ष यानी सत्र 2021-22 की गणवेश विद्यार्थियों को सत्र 2022-23 शुरू होने के बाद जुलाई माह में मिल सकी।
लगभग एक वर्ष पहले लिए गए नाप के आधार पर विद्यार्थियों की गणवेश सिलवाई गई थी। इसके कारण अब बच्चों की ऊंचाई बढ़ जाने के कारण वह गणवेश छोटी पड़ती जा रही है। इसका असर यह हुआ कि कई विद्यार्थी गणवेश की बजाय सामान्य कपड़ों में स्कूल आ रहे हैं। है। विभागीय स्तर पर जानकारी निकाली तो पता चला कि आवंटन के अभाव में इस वर्ष गणवेश का समय पर वितरण नहीं हो पाया है।