ईवीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन एवं कमिशनिंग 7 नवम्बर को की जायेगी
उज्जैन 31 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे द्वारा जानकारी दी गई
कि विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु विधानसभावार ईवीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन प्रेक्षकों की
उपस्थिति में मंगलवार 7 नवम्बर को प्रात: 10 बजे कलेक्टर सभाकक्ष क्रमांक-318 तृतीय तल
प्रशासनिक संकुल भवन में किया जायेगा तथा 7 नवम्बर को ही शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय
में विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे और प्रात: 11 बजे से विधानसभा क्षेत्रवार कमिशनिंग
का कार्य भी होगा।
इस सम्बन्ध में समस्त रिटर्निंग आफिसर्स को निर्देश जारी किये गये हैं कि 7 नवम्बर को
निर्धारित समय प्रात: 10 बजे ईवीएम के रेण्डमाईजेशन तथा स्ट्रांग रूम खोलते समय व कमिशनिंग
कार्य के दौरान अभ्यर्थियों अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति हेतु आरओ अपने स्तर से
सम्बन्धितों को पत्र जारी कर पावती प्राप्त करें तथा कमिशनिंग का कार्य आरओ हैंडबुक में दिये गये
निर्देशों का पालन करते हुए करना सुनिश्चित करें।