top header advertisement
Home - उज्जैन << चिंतामन गणेश और बड़ा गणेश मंदिर में लगेगा छप्पन पकवानों का भोग

चिंतामन गणेश और बड़ा गणेश मंदिर में लगेगा छप्पन पकवानों का भोग


अमृतसिद्धि योग में करवाचौथ का व्रत मनाया जाएगा। रात्रि 8 बजकर 22 मिनट पर चंद्रोदय के पश्चात चंद्रमा को अघ्र्य देकर पति के हाथों करवे से जल पीकर व्रत को पूर्णता प्रदान की जाएगी। भगवान गणेश व चौथ माता का पूजन होगा। चिंतामन गणेश मंदिर और बड़ा गणेश मंदिर में छप्पन पकवानों का भोग लगेगा।

बुधवार के दिन अमृतसिद्धि योग में करवाचौथ का व्रत सुख, सौभाग्य की दृष्टि से विशेष है। करवाचौथ पर चिंतामन गणेश मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ रहेगी। बुधवार के दिन करवाचौथ होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। पर्व विशेष पर तड़के 4 बजे मंदिर के पट खुलेंगे। इसके पश्चात भगवान चिंतामन गणेश का पंचामृत अभिषेक कर पूजा अर्चना की जाएगी।

भगवान गणेश का पूर्ण स्वरूप में श्रृंगार कर छप्पन पकवानों का भोग लगाया जाएगा। तड़के 4 बजे से रात 10 बजे तक भक्तों को भगवान के दर्शन होंगे। इसी तरह महाकाल मंदिर के समीप बड़े गणेश मंदिर में करवाचौथ पर छप्पन पकवानों का भोग लगाया जाएगा। पं.आनंदशंकर व्यास ने बताया सुबह भगवान का अभिषेक पूजन कर 1200 लड्डू तथा छप्पन पकवानों का भोग लगाया जाएगा। दिनभर पूजा अर्चना की जाएगी।

भगवान गणेश की आराधना के लिए बुधवार श्रेष्ठ

बुधवार का दिन भगवान गणेश की आराधना के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। चौथ के व्रत में विशेष रूप से भगवान गणेश व चौथ माता के पूजन का विधान है। अमृत सिद्धि योग में की गई पूजा सभी कार्यों में सिद्धि प्रदान करने वाला माना गया है। इस योग में भगवान गणेश व चौथ माता की पूजा से यश, कीर्ति व सफलता मिलती है।

महिलाओं द्वारा किया जाएगा सामूहिक पूजन

करवाचौथ पर पंजाबी महिला विकास समिति द्वारा देवास रोड़ स्थित होटल में सामूहिक पूजा का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नवब्याहता बहुओं का सम्मान किया जाएगा। इसी तरह माहेश्वरी, अग्रवाल व ब्राह्मण समाज की महिलाओं द्वारा भी सामूहिक पूजन का

Leave a reply