सवा लाख की 28 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर
आगर के बड़ौद से यहां नशे की डिलीवरी देने आए एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे 28 ग्राम के लगभग स्मैक जब्त की गई है। जब्त स्मैक की कीमत सवा लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। युवक यहां बस से आया था और पुलिस को सूचना बाइक की थी। आगर उन्हेल बायपास पर उसे दबोच लिया गया। अमन पिता शहजाद मुल्तानी निवासी डग बड़ौद यहां स्मैक लेकर आया था। क्राइम टीम चिमनगंज थाना पुलिस ने उसे पकड़ा है। युवक यहां नशे की डिलीवरी देने आया था। इस संदर्भ में उसने रात तक पूछताछ में कुछ नहीं बताया। मंगलवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। क्राइम टीम के एसआई संजय यादव ने बताया कि युवक पेडलर है व मुखबिर से ये सूचना मिली थी कि वह बाइक से नशे की डिलीवरी देने निकला है। बाइक का नंबर भी मिला था लेकिन यहां वह गाड़ी से नहीं मिला। आशंका है कि गाड़ी कहीं खड़ी की व बस में सवार हुआ हो अथवा पुलिस को गुमराह करने के लिए कहानी बना रहा हो। चिमनगंज थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। बता दें पूर्व में भी नशा बड़ौद व राजस्थान के घाटाखेड़ी से यहां आता रहा है। नशे के तार राजस्थान से जुड़े हैं। पुलिस इसी चेन को नहीं तोड़ पा रही है।