बीज व्यापारी का दुकान खोलते समय 40 हजार रुपए से भरा बैग चोरी
उज्जैन चिमनगंज कृषि उपज मंडी के बीज व्यवसायी का बैग चोरी हो गया। सुबह वे दुकान का ताला खोल रहे थे, इस दौरान बैग समीप रखा था, जिसे अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। बैग में 40 हजार रुपए नकदी, मोबाइल समेत दस्तावेज रखे थे। चिमनगंज थाने में पुलिस को व्यापारी ने घटना की जानकारी देकर रिपोर्ट की है।
चिमनगंज कृषि उपज मंडी में लक्ष्मी बीज भंडार के नाम से दुकान संचालित करने वाले कमलकिशोर पिता चंद्रकिशोर शर्मा ने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे वह दुकान खोलने के पहुंचे थे, इसी दौरान घटना घटी। काले रंग का बैग बदमाश चुरा ले गया।
मंडी में कैमरे चैक करने पर दुकान खोलते समय बैग उठाकर ले जाते एक बदमाश दिखाई दिया है। फरियादी शर्मा ने बताया कि पूर्व में उक्त बदमाश मंडी में वारदात कर चुका है व उसे पुलिस भी पकड़ चुकी है। संभवत: वहीं बदमाश दिखाई दे रहा है, जिसके बारे में रिपोर्ट करते हुए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए हैं।