top header advertisement
Home - उज्जैन << प्याज के बाद अब टमाटर के भाव में आई तेजी, दोगुना बढ़े दाम, मटर भी 200 रुपए किलो

प्याज के बाद अब टमाटर के भाव में आई तेजी, दोगुना बढ़े दाम, मटर भी 200 रुपए किलो


प्याज के बाद अब टमाटर के बढ़ते भाव ने घरों में लोगों की रसाेई का बजट बढ़ा दिया है। आवक कम होने की वजह से बाजार में टमाटर के दाम एक सप्ताह के भीतर दोगुना हो गए हैं। मंडियों में टमाटर की आवक में कमी आई है। वहीं अच्छी क्वालिटी का टमाटर अभी भी बाजार में कम ही है।

मक्सी रोड सब्जी मंडी के व्यापारी बबलू रामी ने बताया एक सप्ताह पहले तक टमाटर के भाव 15 से 20 रुपए किलोग्राम तक बने हुए थे लेकिन बीते एक सप्ताह के भीतर टमाटर की आवक कम हुई है। नया टमाटर नहीं आ रहा है। इसकी वजह से टमाटर के दाम बढ़ गए हैं। वहीं वजह है कि टमाटर अब खेरची मंडी में 30 से 40 रुपए किलोग्राम तक बिक रहा है।

क्वालिटी में अंतर के कारण टमाटर के दामों में लगभग 10 रुपए का यह अंतर है। इधर, मैथी के दाम लगभग 8-10 दिनों के भीतर तेजी से कम हो गए हैं। करीब 8-10 दिन पहले तक मैथी के दाम 200 रुपए किलोग्राम तक पहुंच गए थे लेकिन नई आवक आई तो अब खेरची मंडी में मैथी के दाम 60 रुपए किलोग्राम तक हो गए हैं।

एक सप्ताह के भीतर मटर के दाम 240 रुपए किलोग्राम से कम होकर 200 रुपए किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। व्यापारी राहुल बिड़वान ने बताया सोमवार को भी खेरची मंडियों में अच्छी क्वालिटी का प्याज 70 रुपए किलोग्राम बना रहा। मीडियम क्वालिटी के प्याज के दाम भी 52 से 60 रुपए किलोग्राम के बीच बने हुए हैं।

बाजार में दाम में हुई बढ़ाेतरी और कमी के कारण

टमाटर : थोक के अलावा खेरची मंडी में टमाटर कम आ रहा है। मांग ज्यादा होने आैर आपूर्ति कम होने के कारण टमाटर के भाव तेजी से बढ़ गए हैं। व्यापारियों का कहना है नई खेप आने के बाद दाम गिरेंगे।
मटर : सर्दी के समय मटर का सीजन रहता है। ठंड के जोर नहीं पकड़ने से मटर के भाव 200 रुपए पार बने हुए थे। अब बाजार में मटर की नई आवक आना शुरू हो रही है। इससे दाम में कमी आना शुरू हो गई है।
मैथी : बाजार में मैथी की नई खेप नहीं आने की वजह से भाव बढ़े हुए थे। मैथी खेरची मंडी में 200 रुपए किलोग्राम तक बिक गई। इधर, पिछले 8-10 दिनों के भीतर मैथी की नई खेप आना शुरू हुई तो बाजार में मांग के अनुपात में मैथी की पर्याप्त आपूर्ति होने लगी है। इसकी वजह से मैथी के दाम खेरची मंडी में अब 60 रुपए किलोग्राम तक हो गए हैं।

Leave a reply